अभियान चलाकर लोगों को योग के प्रति करें जागरूक: एडीएम (प्रशासन)
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा. अर्चना द्विवेदी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में आगामी 15 से 21 जून तक तहसील व ब्लाक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को योग के प्रति जागरूक किया जाएगा। साथ ही 21 जून को डा. अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में वृहद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को योग करने के प्रति प्रेरित किया जा सके।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन अर्चना द्विवेदी आज यहां कलक्ट्रेट सभागार में आगामी 15 से 21 जून तक मनाए जा रहे योग सप्ताह नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा गठित की गई समिति की बैठक को सम्बोधित कर रही थी।उन्होंने कहा कि केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आगामी 15 से 21 जून तक योग सप्ताह मनाया जाएगा जिसमें तहसील व ब्लाक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम करने के साथ-साथ ऑफिसर कालोनी में भी योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साथ ही 21 जून को नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर डा.बी.आर. अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में वृहद स्तर पर योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को योग से जोड़ा जा सके। बैठक में अपर नगरायुक्त सतेंद्र कुमार तिवारी, उपजिलाधिकारी सदर किशुंक श्रीवास्तव, एसडीएम देवबंद संजीव कुमार, डिप्टी कलेक्टर अंकुर वर्मा, लोनिवि के सहायक अभियंता प्रवीण कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक योगराज सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरीश कुमार, तहसीलदार सदर विपिन कुमार द्विवेदी, प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक सुरेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ