Ticker

6/recent/ticker-posts

डीएम एवं एसएसपी ने जिला राजपूत सभा के प्रबुद्धजनों के साथ की बैठक

डीएम एवं एसएसपी ने जिला राजपूत सभा के प्रबुद्धजनों के साथ की बैठक

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजपूत सभा के साथ बैठक की गई।

जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जिला राजपूत सभा के संभ्रान्त लोगों के साथ बैठक में जिला राजपूत सभा के प्रबुद्ध नागरिकों से जनपद में शांति, सौहार्द, भाईचारा बनाए रखने की अपील की गयी।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा ने मौजूद लोगों को जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा ऐसा कोई कार्य न करें जिससे जिले का नाम खराब हो।  सभी नागरिको को एक साथ मिलजुल कर रहना है। शांति व्यवस्था कायम रखें और एक दूसरे का सहयोग करें।बैठक में उपस्थित समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा आश्वस्त किया गया कि इस संदर्भ में हम बैठक करेंगे तथा बैठक के निर्णय से समय से अवगत करा दिया जाएगा। कानून का कोई उल्लंघन नहीं होगा। जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग किया जायेगा। इस अवसर पर समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नगर निगम सहारनपुर बोर्ड बैठक मे पार्षद फहाद सलीम ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से महापौर व नगर आयुक्त को कराया अवगत