Ticker

6/recent/ticker-posts

मारपीट में कान काटकर किया घायल, मुकदमा दर्ज

मारपीट में कान काटकर किया घायल, मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट-एसडी गौतम

नागल- थाना क्षेत्र में मारपीट के दौरान एक व्यक्ति का कान काटकर घायल कर देने का संगीन मामला प्रकाश में आया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव बेरीजमा थाना गागलहेड़ी निवासी बनेशर 44 वर्ष गांव मनोहरपुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर में बारात में शामिल होकर वापस अपने गरबा रहा कि जैसे ही वह स्टेट हाईवे पर नगली गेट के से बजरी क्रेशर के निकट पहुंचा तो पीछे से आए सतपाल उर्फ सत्ता पुत्र प्रेमचंद निवासी संतागढ़ थाना देहात कोतवाली ने मारपीट कर कान को काटकर घायल कर दिया। पीड़ित ने घायवस्था में थाने में तहरीर देकर कारवाही की मांग की है। थाना निरीक्षक प्रवेश कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है जिसपर धारा 323 व 326 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नगर निगम सहारनपुर बोर्ड बैठक मे पार्षद फहाद सलीम ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से महापौर व नगर आयुक्त को कराया अवगत