पोर्न वीडियो अपलोड करने के आरोपी को भेजा जेल
रिपोर्ट-एसडी गौतम
नागल-थाना पुलिस ने व्हाट्सएप प्रोफाइल पर पोनोग्राफी (अश्लील) वीडियो शेयर करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा महिलाओं व बच्चो के विरुद्ध पोनोग्राफी सामग्री के प्रचार प्रसार को रोकने के लिए सीसीपीडब्ल्यूसी स्कीम के तहत एनसीआरबी पोर्टल पर अपलोड या शेयर करने वालों की संपूर्ण जानकारी एकत्र कर साइबर पुलिस पोर्टल के माध्यम से टिपलाइन रिपोर्ट के व्हाट्सएप प्रोफाइल पर चाइल्ड पोनोग्राफी अपलोड करने व बच्चो को अश्लील वीडियो दिखाने तथा मोबाईल ने नग्न तस्वीरें रखने के आरोपी थाना क्षेत्र के गांव भाटखेड़ी निवासी युवक गौरव पुत्र रहतूलाल को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (आईटी एक्ट) की धारा 292, 67, 67ए, 67बी तथा लैंगिक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम 12/14 पॉक्सो एक्ट तथा साथ ही धारा 151 में निरूद्ध कर जेल भेज दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ