कई चौकी प्रभारियों समेत पैतीस उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्रो में फेरबदल
रिपोर्ट -अमित यादव मोनू
सहारनपुर-एसएसपी डा विपिन ताडा ने जनपद की कानून व्यवस्था व जनहित और प्रशासनिक आवश्यकताओं के दृष्टिगत कई चौकी प्रभारियो व उपनिरीक्षको के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल किया है।
इसी क्रम मे चौकी प्रभारी भैरो मंदिर राहुल शर्मा को चौकी प्रभारी फन्दपुरी ,थाना मंडी उपनिरीक्षक जानसान को चौकी प्रभारी किशनपुरा ,उपनिरीक्षक सचिन पुनिया को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी लेबर कॉलोनी,चौकी प्रभारी खेडा मुगल विकास तोमर को चौकी प्रभारी हसनपुर समेत कई चौकी प्रभारियो व उपनिरीक्षको को अलग अलग थानों व चौकियों मे स्थानांतरण किया है ।बताते चले कि निकय चुनाव की आचार संहिता के समाप्ति के बाद से ही तबादलों के कयास लगाये जा रहे थे।जहा कार्य में लापरवाही बरतने वाले एक उपनिरीक्षक को लाइन मे भेजा गया तथा लाइन से कई उपनिरीक्षको को फील्ड में नवीन तैनाती दी गई ।
0 टिप्पणियाँ