Ticker

6/recent/ticker-posts

जमीन का फर्जी बेनामा कराने वाला ग्राम प्रधान सहित तीन गिरफतार

जमीन का फर्जी बेनामा कराने वाला ग्राम प्रधान सहित तीन गिरफतार

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-हत्या,लूट,डकेती,रेप और खासकर जालसाजी के मामलों का धड़ाधड़ खुलासा करने वाले थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार ने एक बार फिर एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मृतक व्यक्ति के नाम पर एक फर्जी व्यक्ति को खडाकर फर्जी बेनामा कराने वाले एक ग्राम प्रधान सहित तीन जालसाजों को आज किया गिरफतार।

जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा भी एक पत्रकार वार्ता के दौरान किया गया। ,प्रदुमन सिंह पुत्र भीम सिंह निवासी अलीपुरा उर्फ अहमदपुर मजरा नौगांवा थाना बेहट की एक बीघा जमीन इस्माइलपुर के जंगल में पड़ी है। प्रदुम्न सिंह की मृत्यु के बाद इस जमीन पर ग्राम इस्माइलपुर के प्रधान सुखबीर उर्फ पप्पू की निगाह थी।इसी जमीन को कब्जाते हुए पप्पू ने सन् 2021 मे अपने सगे साढू अभितेन्द्रा सिंह एवम एक अन्य के सहयोग से एक फर्जी व्यक्ति को प्रदुम्न सिंह बनाकर खड़ा करके इस एक बीघा जमीन का फर्जी बैनामा करवा डाला।जिसको बेचने की फिराक में था सुखबीर उर्फ पप्पू एवम अभितेन्द्रा सिंह,जिन्हे थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार ने अपनी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर जीतेन्द्र शर्मा,हेड कांस्टेबल अरूण कुमार व कांस्टेबल अनूप कुमार के सहयोग से पकड़ लिया।आपको बता दें,कि पकड़े गए ग्राम प्रधान सुखबीर सिंह उर्फ पप्पू पुत्र रतीराम निवासी ग्राम इस्माइलपुर,अभितेन्द्रा सिंह पुत्र तारा चंद निवासी ग्राम कुआखेडा थाना सरसावा एवम वीर सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी गांव भोजपुर गुर्जर थाना चिलकाना यह सभी राज पुलिस के आगे उगले।तीनों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार इन तीनों के कब्जे से फर्जी बेनामा एवम मृतक प्रदुमन के नाम का फर्जी आधार कार्ड भी बरामद कर लिया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भाजपा युवा मोर्चा के खिलाफ सेना के जवान के परिवार ने दिया प्रार्थना पत्र