Ticker

6/recent/ticker-posts

सहारनपुर शामली के बीच खेले गए मैच में शामली ने जीत प्राप्त की

 सहारनपुर शामली के बीच खेले गए मैच में शामली ने जीत प्राप्त की 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देश  पर सहारनपुर में ज्ञानकलश स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर अंडर 19 के इंटर डिस्ट्रिक्ट के मैचेज आयोजित हो रहे है। जिसमे सहारनपुर के अलावा, मुजफ्फरनगर,शामली  की टीमों के खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रही है। जिसमे यूपीसीए की ओर से स्लेक्टर के तौर पर सीनियर सिलेक्टर रंजीत यादव ,स्कोरर  प्रणब दास और अंपायरिंग शाहिद सैफी,शिशिर मेहरोत्रा मौजूद हैं।

सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिशन के अध्यक्ष अमर गुप्ता ने बताया के यूपीसीए के दिशा निर्देशन में हो रहे इन मैचेज में आज का मैच सहारनपुर और शामली की टीमों की बीच हुआ जिसमे सहारनपुर  ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में सात विकेट पर 214 रन बनाए  अक्षित त्यागी 48,दीपक राणा 41, मो अमान 28,शाहनवाज मलिक 34, अब्दुल वाहिद 19रन का योगदान किया,शामली की ओर से  आर्यन देवल 2 विकेट , ओवेश ,तरुण और देवेंद्र ने एक एक विकेट लिया।बाद में खेलते हुए शामली की टीम ने 5  विकेट खो कर लक्ष्य प्राप्त कर लिया।बिलाल खान 51,विहान राणा 35,हिमशु 31,अभिषेक 21 रन का सहयोग रहा।बॉलिंग में अभिषेक गर्ग 2 विकेट, सार्थक ,लक्ष्य जाट,आशीष 1 ने एक एक विकेट लिया।एसोसिएशन के पदाधिकारियों में अमर गुप्ता , राजकुमार राजू , साजिद उमर , पुण्य गर्ग , परविंदर सिंह , पाली कालड़ा,सैयद मशकूर , सत्यम शर्मा,रवि सिंघल,  योगेश गुप्ता,अमित सेठी,राजीव गोयल टप्पू, विनय कुमार , सचिन सैनी ,अर्जुन चौहान, अर्जुन सिंह , रविश राठी , शोएब,प्रिंस पटेल,राज शेखर , नईम,जावेद,भावना तोमर,मृदुल गर्ग ,अक्षय चौहान,मुजीब अहमद,आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भाजपा युवा मोर्चा के खिलाफ सेना के जवान के परिवार ने दिया प्रार्थना पत्र