Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रदेशिय कैडेट जूडो टीम का चयन

 प्रदेशिय कैडेट जूडो टीम का चयन

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर -डा0. बी.आर. अम्बेडकर स्पोर्टस स्टेडियम में उ. प्र. जूडो संघ के तत्वावधान में सहारनपुर जिला जुडो संघ द्वारा आयोजित प्रदेशिय कैडेट जूडो टीम का चयन प्रक्रिया का शुभारम्भ वर्ल्ड रैफरी एंव उ. प्र. जूडो संघ के मुख्य- कार्यकारी अधिकारी श्री मुनकर अंजार ने खिलाड़ियों एवं निर्णमिती से पश्चिम प्राप्त कर किया। इस अवसर पर क्षेत्रिय क्रीडाधिकार श्री अनिमेष सक्सेना एवं जिता जुडो संघ सचिव व अन्तर्राष्ट्रीय रैफरी श्री दीपक गुप्ता ने किया। बुके एवं माल्यार्पण द्वारा श्री मुनव्वर- अंजार जी का स्वागत किया।

अपने सम्बोधन में श्री अंजार ने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ खेलते हुने प्रदेश का मान बढ़ाने हेतु प्रदेशिय टीम में अपना चयन सुनिश्चित कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले !दीपक गुप्ता ने बताया कि उक्त चयन ट्रायल में 22 जनपदो में से 150 से अधिक बालक) बालिका प्रतिभाग कर रहे है। उनल में से 8 बालक एवं 8- बालिकाओ का चमन विभिन्न भार वर्गो में किया जाना है। देर शाम तक मुकाबले जारी रहे, कल दिनांक- 13 जून को टीम की घोषणा की जायेगी?इस अवसर पर संघ संरक्षक श्री ए.सी. गुप्ता, उफ्रीडाधिकारी काशीनरेश एक निर्वाय‌को में श्री संजय गिरी, विविक गर्ग, सुषमा सिंह, सपंय- गुप्ता, राजी शर्मा, आशुतोष शर्मा, राहुल नामक, सुमन, रवि मौर्य, आदि मौजूद रहे !


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भाजपा युवा मोर्चा के खिलाफ सेना के जवान के परिवार ने दिया प्रार्थना पत्र