नई दृष्टि नवयुग प्रधान संगठन ने 13 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र को सौंपा
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-मानदेय का भुगतान सहित अन्य समस्याओं का निराकरण कराने की मांग को आशाओं एवं संगनियों ने आज फिर नई दृष्टि नवयुग प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया के नेतृत्व में जुलुस निकाल जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप समस्याओं का निवारण में होने पर सीएमओ को चूड़ियां भेंट करने की घोषणा की।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया के नेतृत्व में आंदोलनकारी महिलाएं हकीकत नगर के रामलीला मैदान पर एकत्रित हुई और वहां से नारेबाजी करती हुई जिला मुख्यालय पहुंची इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर अपना विरोध जताया जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन में उन्होंने मांग करते हुए कहा कि राज्य बजट द्वारा प्रोत्साहन राशि आशाओं को दी जाए 4 माह का मानदेय का भुगतान अति शीघ्र कराया जाए कुष्ठ रोग संचारी रोग पोलियो टीवी सर्वे का भुगतान कराया जाए गर्भवती महिलाओं का प्रसव होने पर आशाओं का भुगतान न होना सहित लगभग 13 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र को सौंपा जिस पर जिलाधिकारी ने समस्याओं के निवारण होने का आश्वासन दिया। प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया ने कहा कि मंगलवार तक आंदोलनकारियों महिलाओं की समस्याओं का निराकरण न होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आशाएं में संगनी ने चूड़ियां भेंट करेंगी।प्रदर्शनकारियों में कमलेश सुमन ममता कविता संतोष पूजा कविता पिंकी विमलेश प्रीति शीला सुशीला गीता किरण सुनीता सरिता रेनू सन्नो सुरेशना बाले मुकेश नेहा रानी सुशीला शालू रीना सहित भारी संख्या में महिलाएं शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ