पत्रकारिता पक्ष और विपक्ष के साथ शब्द को निष्पक्ष लिखें-एसपी देहात सागर जैन
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर :- ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा एक बार फिर कार्यशाला का आयोज,नकुड़ तहसील से जुड़े गंगोह, चिलकाना, नकुड़, अंबेहटा,खेड़ा, सरसावा के पत्रकार रहे मौजूद - एसपी देहात सागर जैन ने पत्रकारो के पाठशाला में कहा पत्रकार जिम्मेदारी से करे पत्रकारिता पक्ष और विपक्ष के साथ शब्द को निष्पक्ष लिखें...
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा की पहल पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा तहसील स्तर पर कार्यशालाओं का आयोजन शुरू हुआ है - जिसके चलते ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारो के लिए नकुड़ तहसील की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सरसावा स्थित गुरु सिंह सभा के हाल में किया गया - कार्यक्रम में एसपी देहात सागर जैन व जिले के वरिष्ठ पत्रकार आज तक के जिला प्रतिनिधि अनिल भारद्वाज सहित सरसावा नगर पालिका के चेयरमैन प्रतिनिधि राजू पंवार विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे - कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों का माल्यर्पण व अंगवस्त्रम भेंट कर किया गया -ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के माहामंत्री प्रशासनिक नवाजिश खान के प्रभार एवं तहसील अध्यक्ष सुशील मोगा व जिला उपाध्यक्ष हरजीत सिंह रंगुला के संयोजन में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए एसपी देहात सागर जैन ने कहा कि मीडिया से प्रशासन बहुत अपेक्षाएं रखता है उन्होंने यह भी कहा खबर तो लिखे पर पक्ष ना बने,उन्होंने यह भी कहा कि पक्ष और विपक्ष के साथ आधिकारिक वर्जन के साथ खबर को निष्पक्ष लिखें और निष्कर्ष लिखने से हमेशा बचे -मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार अनिल भारद्वाज ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा पत्रकारों को जागरूक करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है वह अपने आप में सराहनीय है - भविष्य में भी यदि संगठन कार्यशाला आयोजित करता है तो मेरा पूर्ण समर्थन संगठन को मिलता रहेगा आज समय की मांग है कि पत्रकारिता में जो नए साथी जुड़ रहे हैं उनका वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा मार्गदर्शन किया जाए भारद्वाज ने कहा कि निडर होकर निष्पक्ष पत्रकारिता करें - ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा की पत्रकारिता को मिशन बनाये आड नही -उन्होंने कहा कि कलम का इस्तेमाल देश को जोड़ने में करें तोड़ने से बचे - ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला महामंत्री प्रशासनिक नवाजिश खान कहा की समय की मांग है संगठित होकर कार्य करें - सोशल मीडिया पर समाचार चलाते समय निष्पक्ष और तथ्यों की सटीक जानकारी जरूरी है - कार्यक्रम का सफल संचालन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष मनोज मनोज कश्यप द्वारा किया गया -कार्यशाला में अफजल खान - दानिश खान -मनोज मिड्ढा -वेद प्रकाश पांडे - श्याम कुमार सैनी -डॉ राजेश शर्मा - सरदार हरजीत सिंह रंगूला - चेयरमैन प्रतिनिधि राजू पवार -श्रीकांत शर्मा - विपिन शर्मा - दीपक यादव- दुर्गेश शर्मा महेंद्र अरोड़ा -सरसावा ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप काम्बोज - साजिद अली- इंतजार बैग - संजय सैनी - विकास मोगा - सचिन जैन - शराफत मिर्जा - शक्ति चौधरी - भागवत मेहरा - बालकृष्ण शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे!

0 टिप्पणियाँ