Ticker

6/recent/ticker-posts

पार्टी व संगठन की नीतियों से प्रभावित होकर थामा भीम आर्मी का दामन

 पार्टी व संगठन की नीतियों से प्रभावित होकर थामा भीम आर्मी का दामन

रिपोर्ट-एसडी गौतम

नागल. भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की नीतियों से प्रभावित होकर दर्जन भर करीब लोगो ने संगठन में आस्था जताते हुए सदस्यता ग्रहण की। 

कस्बे के जीटी रोड स्थित सिराजू मार्किट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए आसपा जिलाध्यक्ष डॉ० करणवीर सिंह ने कहा कि पार्टी हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सर्वसमाज को साथ लेकर चलने का कार्य करती है यही कारण है आज पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर लोग लगातार जुड़ते जा रहे है। विशिष्ट अतिथि भीम आर्मी जिलाध्यक्ष शौर्य अंबेडकर ने कहा कि जुल्म ज्यादती व शोषण के विरूद्ध उनका संगठन लगातार संघर्ष करता रहेगा। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि बहुजन समाज पर शोषण कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस अवसर पर इरफान, सोमपाल सिंह, कादिर, जुल्फान, मौसम अली, फिरोज, अल्ताफ व मांगेराम समेत आदि ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिसका पार्टी व संगठन के जिलाध्यक्ष व बुल्ला शाह ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। साथ ही जावेद आलम को नागल सेक्टर अध्यक्ष नामित किया गया। इस दौरान संगठन मंत्री राहुल राज गौतम, जोन प्रभारी राजू पहलवान, कोषाध्यक्ष सोनू कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष हिमांशु बोधि, नरेश अमीन, विनोद कुमार, पोपिन खुराना, मोहन सिंह, लिल्लू मिस्त्री, योगेश मास्टर, रविंद्र भाटिया, राहुल जाटव, जोगेंद्र सैनी, राहुल सहगल व अशोक कुमार समेत आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

व्यापारी समाज है देश की आर्थिक उन्नति की रीढ़