Ticker

6/recent/ticker-posts

आवारा पशुओं में मचाया आतंक, ऑडी कार को किया क्षतिग्रस्त

 आवारा पशुओं में मचाया आतंक, ऑडी कार को किया क्षतिग्रस्त

रिपोर्ट-एसडी गौतम

नागल-स्टेट हाईवे स्थित नागल बस स्टैंड पर सड़क किनारे खड़ी एक ऑडी कार को आवारा सांड के झुंड ने आतंक मचाते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे बस स्टैंड पर अफरातफरी सी मच गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा नागल निवासी उमर अली (उमर ज्वेलर्स) की ऑडी कार संख्या UP/16AK/5522 बस स्टैंड पर बिजलीघर के निकट खड़ी थी कि दोपहर करीब 1.30 बजे सड़क पर घूमता आवारा पशुओं (सांड) के झुंड ने कार पर अपना कहर मचाकर कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। कार स्वामी उमर अली खान ने बताया कि कार में करीब तीस हजार रुपए का नुकसान हुआ है। गौरबतल है कि इससे पूर्व भी गांव सुभरी व मीरपुर समेत कई गांव में आवारा पशु अपने चपेट में लेकर कई लोगो को घायल कर चुके है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

व्यापारी समाज है देश की आर्थिक उन्नति की रीढ़