पार्षदों का प्रतिनिधि मंडल कमिश्नर और नगर आयुक्त से मिला
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर -पार्षदों का प्रतिनिधि मंडल वरिष्ठ पार्षद मंसूर बदर के नेतृत्व में कमिश्नर और नगर आयुक्त से मिला-ईद और कावड़ यात्रा के लिए सड़कों और नालियों की सफाई व्यवस्था दरूस्त कराने को एक ज्ञापन सोपा
नव निर्वाचित पार्षदों का एक प्रतिनिधि सीनियर पार्षद मंसूर बदर के साथ आगामी ईद और कांवड़ यात्रा की बेहतर व्यवस्थाओं के लिए कमिश्नर और नगर आयुक्त से मिला - पार्षद मंसूर बदर ने बताया की ईद उल अजहा का पर्व 3 दिनों तक चलता हैं मुस्लिम धर्म को मानने वाले इस दौरान कुर्बानी करते हैं जिसके लिए नालियों की सफाई पहले से ही बहुत जरूरी है पार्षदों ने महानगर सहित महानगर से जुड़े 32 गांव में भी समुचित सफाई व्यवस्था कराने के लिए एक ज्ञापन भी अधिकारियों को सौंपा इस दौरान पार्षद सईद सिद्दीकी,, पार्षद मोहम्मद आसिफ अंसारी ,पार्षद इज़हार मंसूरी,पार्षद रईस पप्पू ,पार्षद हाजी गुलशेर, पार्षद फराज अंसारी, पार्षद फजलुर्रहमान , पार्षद परवेज मलिक ,पार्षद डॉ. अहताशम , पार्षद भूरा मलिक, पार्षद खालिक ,जफर अंसारी ,गुलवेज खान मौजूद रहे

0 टिप्पणियाँ