सहारनपुर समेत उत्तर भारत में बढा भीषण गर्मी का प्रकोप
सहारनपुर-सहारनपुर समेत उत्तर प्रदेश तमाम जिले इन दिनो भीषण की चपेट में है और तापमान झुलसाने लगा है। बढते तापमान से जहां आमजन परेशान है तो वही पशु पक्षी व अन्य जीव जन्तु भी इस भीषण गर्मी से हकलान है।
ताजा परिस्थितियों के मुताबिक उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में फिलहाल बारिश की कोई सम्भावना नजर नही आ रही है जिस कारण आने वाले दिनो मे तापमान मे इजाफा होगा और गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिलेंगे।वही मौसम के जानकार के अनुसार आने वाले दिनो मे तापमान में और वृद्धि के आसार है ।गौरतलब है मई के महीने की शुरुवात से लेकर जून के पहले हफ्ते के शुरुवाती दिनो तक मौसम में बडे उतार-चढ़ाव देखने को मिले। पश्चिमी विक्षोम के कारण हुई आंधी और बारिशों ने अधिकतम और न्युनतम तापमान को सामान्य से नीचे रखा हुआ था जिस कारण लोगो को गर्मी से राहत मिलती रही। वही गर्मी अब अपने पूरे शबाब पर आने को बेताब है अधिकतम तापमान जहाँ चालीस डिग्री के आसपास रिकार्ड किये जा रहे हैं वही इसमे अभी तीन से चार डिग्री और बढने की उम्मीद जताई जा रही है जिस कारण हीट वेव चलने की प्रबल संभावना है। डाक्टरों ने हीट वेव से बचने के लिए एहतियात बरतने के सलाह देते हुआ कहा कि शरीर मे पानी की कमी ना हो इसके लिए प्रचुर मात्रा में तरल पदार्थो का सेवन करते रहे ताजा भोजन ले व धूप मे खाली पेट ना जाये!राहत की बात करे तो भारतीय अर्थ व्यवस्था के लिए अहम माने जाने वाला दक्षिण-पश्चिम मानसून की केरल में एक हफ्ते देरी से धमाकेदार एन्ट्री हो चुकी है और जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के प्रथम सप्ताह मे इसके उत्तर भारत मे पहुचने की पूरी सम्भावना है!बताते चले कि चौदह से सौलह जून के बीच पश्चिमी विक्षोम के चलते उत्तर भारत के मैदानी इलाकों मे गर्मी से कुछ राहत जरूर मिलने की उम्मीद है।

0 टिप्पणियाँ