Ticker

6/recent/ticker-posts

सभी लोग अधिक से अधिक जनता को पार्टी से जोडने का काम करें -शमीम अहमद

सभी लोग अधिक से अधिक जनता को पार्टी से जोडने का काम करें -शमीम अहमद

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-राष्ट्रिीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शमीम अहमद का पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने आयोजित समारोह में उनका स्वागत किया। जिस पर उन्होंने सभी कार्यकर्त्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि संगठन मजबूती के लिए निष्ठा से कार्य करे आज नदीम कॉलोनी में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला सचिव मो०सभी, जिला सचिव मो० नाजिम, IGGT सचिव सहयद रिजवान अली, मोठ मुन्ना विधान सभा अध्यक्ष फारूख अन्सारी, जिला महासचिव तहसीन सिद्धिकी के द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमे अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शमीक अहमद का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर शमीम अह‌मद ने सभी पदाधिकारीयो व कार्यकत्तीओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हुए सभी लोग माननिये जयंत चौधरी के हाथो करने के लिए पूरी आस्था और निष्ठा से संगठन को मजबूत करने का कार्य करें। जिससे की संगठन को और अधिक मजबूती मिल सके। सभी लोग अधिक से अधिक जनता को पार्टी से जोडने का काम करें और को लक्ष्य मानकर तैयारी में जुट जायें। वर्तमान में भाजपा जो धर्म जाति की राजनिती कर समाज को तोड़ने का कार्य कर रही है हम उसे हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई को जोड़कर काम करेगें। जिसमें एकता मजबूत करने का अली, जिला महासचिव चिव मोहतरीन, शुभम कुमार, जुल्फान अलिक,अमित कुमार, अक्षय, अब्दुल गफ्फार, श्रवण कुमार, आसू, अदनान, दानिश, मनस्वर, देहात विधान सभा अध्यक्ष नफीस मलिक, अफजल, अब्दुल अजीज,उस्मान आदि शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नगर निगम सहारनपुर बोर्ड बैठक मे पार्षद फहाद सलीम ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से महापौर व नगर आयुक्त को कराया अवगत