पर्यावरण दिवस पर पेड़ो को गोद देने का शुभ आरम्भ किया
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्रीमती नीरू सिंह राष्ट सेविका समिति की प्रमुख टोली विंग कमांडर गिल कालोनी सहारनपुर एवं विपिन कुमार सिंघल प्रांत सह समन्वयक स्वावलंबी भारत अभियान के द्वारा पहली बार जिला सहारनपुर में नीम, अमरूद, जामुन, और तुलसा जी, गिलोय, एलोवीरा के पेड़ गोद दिए गए ।। सर्वप्रथम नीरू सिंह ने अमरूद का पेड़ अपने निवास स्थान पर लगाकर इसका शुभ आरम्भ किया।
और ये भी संकल्प लिया कि इस पेड़ की देखभाल स्वयं करूंगी। इसके पश्चात् श्रीमती नीरज वर्मा पत्नी डॉक्टर संजीव वर्मा को भी उनके घर के सामने पेड़ लगाकर गोद दिया एवं सभी बहनों भाइयों को गर्मी के मौसम में नींबू पानी पिलाकर सभी को गर्मी राहत दिलाई। काशीराम कालोनी , पेपर मिल रोड निवासी श्रीमती नेहा एवं राजकुमार जी ने भी पेड़ गोद लिया और अपने घर के सामने पेड़ लगवाया एवं सभी के लिए जलपान की व्यवस्था की।पेड़ गोद लेनी बाली श्रीमती सपना, कुसुम,नीलम, अमित, ने पेड़ गोद लिए और सभी ने इन पेड़ो को पुत्र की तरह पालने का निर्णय लिया। अंत में दिल्ली रोड वेलोटिनो रेस्टोरेंट की स्वामी श्रीमती अंतिमा साहू जी ने तुलसा जी का और एलोवीरा का पेड़ गोद लिया और उसके बाद अपने रेस्टोरेंट पर सभी बहनों भाइयों को काफी पिलाकर स्वागत किया। श्रीमती नीरू सिंह का इस कार्यक्रम को चलाने संकल्प हमेशा रहेगा। कोरोना काल में आक्सीजन की कमी बहुत हुई। इस कारण से पर्यावरण दिवस पर पेड़ो को गोद देने की विचार किया गया । इस कार्यक्रम में श्रीमती आशा सवरवाल, श्रीमती पुनम चौधरी, श्रीमती पूनम राजपूत, श्रीमती रिया शर्मा, श्रीमती करुणा, श्रीमती सपना कोरी, श्रीमती निशा गर्ग उपस्थित रही।श्रीमती प्राची चावला जी द्वारा भी पेड़ दिए गए तथा श्री बिक्रम सिंह जी द्वारा विशेष रूप से पेड़ लगवाने में सहयोग किया गया जो कि सराहनीय कार्य है।

0 टिप्पणियाँ