Ticker

6/recent/ticker-posts

गर्मी के तल्ख तेवर बरकरार चिलचिलाती धूप और बूंदा बांदी ने बढायी उमस

गर्मी के तल्ख तेवर बरकरार चिलचिलाती धूप और बूंदा बांदी ने बढायी उमस

पश्चिमी विक्षोम के चलते कल से राहत मिलने के आसार 

रिपोर्ट -अमित यादव मोनू

सहारनपुर:सहारनपुर समेत उत्तर भारत बीते कई  दिनों से भीषण गर्मी की चपेट में है जिसके चलते आमजन का चिलचिलाती धूप और लू ने जीना मुहाल कर रखा है। दिन निकलते ही गर्म हवाओं का प्रकोप इस कदर बढ जाता है कि लोगो का अपने घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।वही दोपहर होते होते गर्म हवाएं लू मे तब्दील हो कर शरीर को और झुलसाने लगती है बाजारों मे आलम ये है कि ग्रहको की आमद सुबह या देर शाम को ही हो रही है। दिन भर चिल्लाती धूप के कारण सन्नाटा पसरा रहता है 

मौसम जानकरो के अनुसार गर्मी का प्रांचड रूप बीते दिनो मे बारिश के ना होने के कारण भी है जहा अधिकतम और न्युनतम तापमान अभी तक के सर्वाधिक दर्ज किया जा रहे जून की शुरुवात से ही गर्मी अपने पूरे तेवरों है गर्मी के चलते लोगो का सामान्य जीवन प्रभावित हो रहा है! पंखे ,कूलर और एसी तक नाकाफी साबित हो रहे है।हीट वेव और लू लोगो को बीमार कर रही जिस कारण सरकारी अस्पतालों और निजी चिकित्सको के यहा मरीजो की संख्या मे इजाफा देखा जा रहा है चिकित्सको ने लोगो को दोपहर मे बाहर निकलने से परहेज बताया है और खान पान मे विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।राहत कि बात करे तो उत्तर भारत को आज से एक नया सक्रिय पश्चिमी विशोम प्रभावित करने जा रहा है जिस कारण बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी और लोगों को इस भीषण गर्मी से कुछ दिनों के लिए निजात मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देहरादून हाइवे पर डम्पर से हुई टक्कर से हुए दर्दनाक हादसे पर मोके पर पहुंचे सपा विधायक आशु मलिक ने परिवार को दी सांत्वना