आम जन एकता पार्टी द्वारा उप जिला अधिकारी को दिए गए ज्ञापन
रिपोर्ट -नदीम निजामी
नकुड़-आम जन एकता पार्टी द्वारा उप जिला अधिकारी को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्र के किसानों की किसान सम्मान निधि ने बनाए जाने को लेकर लेखपालों पर गंभीर आरोप लगाए।
मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर आमजन एकता पार्टी के बैनर तले क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने एकत्रित होकर प्रदर्शन करते हुए तहसील क्षेत्र में कार्यरत लेखपालों के खिलाफ उप जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम अजय कुमार अंबष्ट को सौंपा। जिसमे बताया गया कि केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि के रूप में महिलाओं तथा पुरुषों के बीच कोई भेदभाव नही किया। जबकि किसान सम्मान निधि सभी किसानों को दिए जाने की घोषणा की थी। परंतु नकुड़ तहसील में कार्यरत लेखपाल महिलाओं व पुरुषों में भेदभाव कर किसान सम्मान निधि जारी नहीं कर रहे हैं। जिससे क्षेत्र में केंद्र सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के ऊपर सवालिया निशान उठने लगे है।क्षेत्रीय किसानों ने गांव नसरुल्लागढ़ के लेखपाल काशिफ के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त लेखपाल ने किसान महिलाओं की सम्मान निधि बनाने से साफ तौर पर इंकार कर दिया है। जबकि केंद्र व प्रदेश सरकार महिलाओं में पुरुषों को बराबरी का सम्मान दिए जाने की बात कहती है। किसान धर्मवीर राणा, ऋषि पाल चौहान, नेपाल सिंह राणा, रविंद्र चौहान, राकेश कुमार, मुहम्मद राशिद खान आदि ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए उक्त लेखपालों के खिलाफ विभागीय जांच कराए जाने तथा किसान महिलाओं व पुरुषों को सरकार की महत्वपूर्ण योजना सम्मान किसान निधि से जोड़ने की मांग की है।

0 टिप्पणियाँ