ब्लाक गंगोह के ग्राम घाटमपुर की महिला प्रधान जुल्फाना बर्खास्त
रिपोर्ट -सोहेल खान
गंगोह- नामांकन के समय निर्धारित आयु सीमा पूर्ण न होने पर ब्लाक गंगोह के ग्राम घाटमपुर की महिला प्रधान जुल्फाना को पदयुत यानि बर्खास्त कर दिया गया है।
नियत प्राधिकारी /उपजिलाधिकारी नकुड अजय कुमार अम्बुष्ट द्वारा दिये गये आदेश में प्रधान जुल्फाना पत्नी इसरार को नामांकन के समय आयु 21 वर्ष पूर्ण न होने के कारण पंचायत राज अधिनियम-1947 के अनुसार प्रधान पद लडने के लिए अर्ह न होने के कारण पदच्युत कर दिया है। ज्ञातव्य हो याचिका कर्ता रानी पत्नी केसर व नर्गिस बेगम पत्नी उस्मान निवासी गण घाटमपुर ने क्रमशः 18 मई 2021 और 7 जून 2021 को याचिका देकर जुल्फाना को पदयुत करने की अपील की थी। उपजिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में याचिकाकर्ताओं की शिकायतों को विधिसम्मत होने के कारण स्वीकृत करते हुए उक्त निर्णय दिया है। उक्त निर्णय का याचिकाकर्ताओं रानी पत्नी केसर व नर्गिस बेगम पत्नी उस्मान ने स्वागत किया है।
0 टिप्पणियाँ