सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित
रिपोर्ट -सोहेल खान
गंगोह- ग्राम बुड्ढाखेड़ा में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दुकान का आबंटन कर दिया गया है।
विकास खंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बुड्ढाखेड़ा में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के प्रस्ताव सबंधित ग्राम सभा की बैठक में ग्राम सचिव विनय मलिक ने भूतपूर्व सैनिक, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित दुकान की जानकारी दी और इच्छुक व्यक्ति से आरक्षण के नियमानुसार आवेदन आमंत्रित किये। बैठक में एकमात्र आवेदन रघुवीर सिंह पुत्र रतिराम का ही आया। जिस पर एडीओ पंचायत अमित चैधरी व अमरजीत सिंह ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के लिए आए एकमात्र रघुवीर सिंह के आवेदन पर ग्रामवासियो की सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर दिया। रकम सिंह, सन्नी सैनी एडवोकेट, सुशील, नौशाद, संदीप शर्मा, मेनपाल कश्यप, इरशाद, नीटू, सुनीता देवी, श्यामू देवी, सुशीला आदि रहे।

0 टिप्पणियाँ