चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन 105 लोगों ने उठाया लाभ
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-पर्वतीय सेवार्थ सिमिती के तत्वावधान में वार्ड 68 के मोहल्ला आली आहंग्रान लोधी बिल्डिंग मे चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में चिकित्सकों की टीम की ओर से आमजन के लिए विभिन्न बीमारियों का निशुल्क कंसल्टेशन एवं दवाएं वितरित की गईं।
इस दौरान षिविर में आने वाले लाभार्थियों का निशुल्क ब्लड प्रेशरए शुगर एवं ईसीजी की सुविधा भी मुहैया करवाई गई। कैम्प के दौरान चिकित्सकों की टीम की ओर से डॉ. रजत जी ने स्वस्थ जीवन जीने की कला एवं विभिन्न रोगों से लडऩे के टिप्स भी दिए इमरान सेफी ने कहा की पर्वतीय सेवार्थ सिमिती ओर से नियमित रूप से इस तरह के आयोजन किए जाते हैं और आगे भी किए जायेंगे इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि रिहान अली शकील सेफी सय्यद आज़म अल्ताफ उर रहमान दौलत भाई सलीम अकबर सैफी जोहेब खान मुस्तकीम सैफी व पर्वतीय सेवार्थ सिमिती की पूरी टीम व पार्षद हाजी इमरान सेफी की पूरी टीम उपस्थित रही
0 टिप्पणियाँ