अकाउंट से पैसे निकालने वाले दो शातिर अभियुक्तों गिरफ्तार
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
रामपुर मनिहारान-कोतवाली पुलिस ने एटीएम कार्ड चोरी कर लोगों के अकाउंट से पैसे निकालने वाले दो शातिर अभियुक्तों को 59 एटीएम कार्ड,2500 रुपये नक़द, एक बाइक,एक तमंचा और दो ज़िन्दा कारतूसों सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
एसएसपी विपिन ताडा के निर्देशन, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक,पुलिस क्षेत्राधिकारी नकुड़ के पर्यवेक्षण तथा कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में एसएसआई कपिल देव ने एसआई आज़ाद सिंहकॉन्स्टेबल अंकित तोमर,दुर्गेश कुमार के साथ मुखबिर की सूचना पर एक बाइक पर जा रहे दो युवकों को शक के आधार पर रोका और तलाशी ली तो उनके पास से विभिन्न बैंकों के 59 एटीएम कार्ड,2500 रुपये नकद,एक तमंचा और दो ज़िन्दा कारतूस बरामद हुए।पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम शंकर पुत्र ओमप्रकाश व आकाश पुत्र बृजपाल उर्फ बिरजा निवासीगण बलियाखेड़ी थाना चरथावल ज़िला मुजफ्फरनगर बताया है।अभियुक्तों ने बताया कि वे दोनों मुजफ्फरनगर,सहारनपुर, मेरठ,गाज़ियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, देहरादून,हरिद्वार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू ,हरियाणा, आदि में भोले भाले व वर्द्ध को पैसे निकालते समय उनका पासवर्ड देख लेते थे और धोखे से उनका एटीएम बदलकर या चुरा कर अन्य स्थानों से उनके एटीएम डेबिट कार्ड से पैसे निकाल लेते थे।उन्ही पैसों से शंकर ने पल्सर बाइक खरीदी थी।दोनों अभियुक्तों ने अन्य घटनाओं को भी स्वीकार किया है।पुलिस ने आवश्यक कार्रवाही के बाद दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष भेज दिया है।कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा आपराधिक कार्यों में लिप्त पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
0 टिप्पणियाँ