कटे-फटे होठों वाले बच्चों का 13 अगस्त को एक विशेष कैम्प का आयोजन
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- रोटरी क्लब सहारनपुर कोन्टीनेन्टल के डिस्ट्रिक्ट गर्वनर रोटेेरियन राजपाल सिंह ने बताया कि क्लब द्वारा वर्ष 2011 से कटे-फटे होठों वाले बच्चों का ऑपरेशन/प्लास्टिक सर्जरी करवायी जाती है। अब तक 1190 बच्चों का सफल आपरेशन क्लब द्वारा करवाया जा चुका है। इसी कड़ी में आगामी 13 अगस्त को एक विशेष कैम्प का आयोजन स्थानीय रोटरी भवन में लगाया जायेगा
गांधी पार्क के निकट लोक कल्याण समिति के तत्वावधान में संचालित प्रभुजी की रसोई में आयोजित पत्रकार वार्ता में रो0 राजपाल सिंह ने उक्त जानकारी दी। श्री सिंह ने बताया कि क्लब द्वारा अब तक 12 बच्चे इस बीमारी से ग्रसित चिन्हित किये जा चुके है। क्लब अध्यक्ष कपिल गोयल द्वारा बताया गया जितने भी बच्चे उन्हें मिलेंगे उन सभी का आपरेशन 13 अगस्त को हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट देहरादून ले जाकर करवाया जायेगा।क्लब सचिव तपेश ममगई ने बताया कि सभी बच्चो के आपरेश, उनका आना जाना व सम्पूर्ण खर्च संस्था द्वारा वहन किया जायेा। पूर्व अध्यक्ष अनिल मदान ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के हिसाब से लगभग हर 700 बच्चों में से एक बच्चा इस बीमारी से ग्रसित पैदा होता है जिन तक सीमित स्रोतों के कारण क्लब के सदस्य नहीं पहुंच पाते हैं। यह सब कार्य प्रचार प्रसार के माध्यम से ही हो पाता है। रो0 शीतल टण्डन ने कहा कि ये एक दुलर्भ जन्मजात विकार है जिसको जड़ से निपटाने का बीडा रोटरी क्लब द्वारा उठाया गया है। जिसमें वह सफलता की तरफ अग्रसर है। असिस्टेंट गर्वनर संजय मिड्ढा ने कहा कि क्लब का टारगेट इस कैम्प मंे 20 बच्चों का आपरेशन करवाने का है। प्रोजेक्ट चेयरमैन दीपक पोपली ने बताया कि सहारनपुुर में सभी अस्पताल व डॉक्टरों के हम सम्पर्क में लगातार बने हुए हैं ताकि कोई भी बच्चा इस बीमारी से ग्रसित छूट न जाये। पत्रकार वार्ता को इनके अलावा डा.संजय द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष दीपक सचदेवा, आशीष मित्तल, आदि ने भी सम्बोधित किया।
0 टिप्पणियाँ