Ticker

6/recent/ticker-posts

सांस हो रही है कम, आओ पेड़ लगाए हम- रविंद्र मिगलानी

सांस हो रही है कम, आओ पेड़ लगाए हम- रविंद्र मिगलानी

 रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर  -चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भव्य तरीके से दिल्ली रोड स्थित वाटर पार्क पर किया गया। जिसमें पारिवारिक मैंगो पार्टी का कार्यक्रम भी शामिल रहा।

अध्यक्ष श्री रविंद्र मिगलानी  ने इस अवसर "सांस हो रही है कम, आओ पेड़ लगाए हम" स्लोगन कहते हुए कहां कि चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज सिर्फ एक संस्था नहीं है परिवार है। संस्था ने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए आज वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया है। साथ ही संस्था एक मुहिम चलाने जा रही है जिसके तहत संस्था के पदाधिकारी अपनी संस्था के प्रत्येक सदस्य के घर अथवा उसके प्रतिष्ठान पर जाकर एक पौधा लगाएंगे। हमारा उद्देश्य मात्र पौधा लगाना ही नहीं है बल्कि यह भी है कि लगाए गए प्रत्येक पौधे को सही देखभाल मिल सके और वह फले फूले। उपस्थित सभी सदस्यों को संस्था द्वारा एक-एक पौधा भी भेंट किया गया। महासचिव श्री अमित चौधरी  ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।कार्यक्रम के कन्वीनर श्री सुनील सूरी , श्री पंकज मित्तल  एवं कोऑर्डिनेटर श्री संजय गुप्ता  रहे।संरक्षक श्री अमर गुप्ता  एवं चेयरमैन श्री एचएस चड्डा  ने कहा कि इस तरह के पारिवारिक कार्यक्रम के आयोजनों से व्यक्तिगत वार्तालाप होती है और एक दूसरे को समझने का मौका मिलता है एवं रिश्ते प्रगाढ़ होते हैं।वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री संजय कपूर ने कहा कि संस्था समय-समय पर पारिवारिक कार्यक्रम आयोजित करती रहती है आप सभी सदस्यों ने परिवार सहित आकर संस्था का मनोबल बढ़ाया है।कोषाध्यक्ष रवि टंडन  ने आए हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों एवं उनके परिवार के सदस्यों द्वारा भाग लिया गया और भरपूर आनंद लिया और विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। उपस्थित सदस्यों ने संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की।कार्यक्रम का संचालन श्री गगनदीप  द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक श्री अमर गुप्ता  अध्यक्ष श्री रविंद्र मिगलानी , चेयरमैन श्री एचएस चड्डा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री संजय कपूर , महासचिव श्री अमित चौधरी , कोषाध्यक्ष श्री रवि टंडन , कोऑर्डिनेटर श्री संजय गुप्ता , उपाध्यक्ष श्री सुभाष मिगलानी , श्री बलजीत सिंह चावला , श्री दिनेश माहेश्वरी , सचिव श्री मनोज जैन , श्री विजय वशिष्ट , श्री सुनील अरोड़ा , श्री सुनील सूरी , श्री पंकज मित्तल , श्री राजेश गुप्ता , श्री सुधाकर अग्रवाल  एवं श्री वीरेंद्र वर्मा , सरदार मनमोहन सिंह , श्री सचिन जैन , श्री नवीन ठक्कर , श्री हरीश कालरा , श्री हरि मक्कड़ ,श्री डीके गुप्ता , श्री अशोक अरोड़ा  श्री राजेश अरोड़ा , श्री संजीव कालरा , श्री विपिन जैन , श्री प्रतीक मिगलानी , श्री आशीष मिगलानी , श्री अक्षय मिगलानी , श्री उदित चोपड़ा , श्री शिवम अरोड़ा , श्री उमेश चोपड़ा , श्री तिरुभुवनपाल , श्री अभिषेक गुप्ता , श्रीमती पूनम बाली , श्री वैभव गुप्ता , श्री पीयूष गर्ग , श्री सुरेश बजाज , श्री मनीष आनंद , श्री ऋषि भाटिया , श्री शक्ति मिगलानी, श्री सुमित राजपाल  एवं मोहम्मद उस्मान  आदि सदस्यों के परिवार सहित 150 व्यक्तियों द्वारा भाग लिया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई वाजपेयी जयंती