आरक्षण समाप्त हो या केवल आर्थिक और योग्यता के आधार पर हो-मधुरेश शर्मा
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
शिवपुरी स्थित शिव मंदिर में आयोजित सर्व भारतीय ब्राह्मण महासभा की बैठक में जिलाध्यक्ष मधुरेश शर्मा ने कहा संगठन का मुख्य उद्देश्य है और हम इसकी मांग करते हैं जिसमें आरक्षण समाप्त हो या केवल आर्थिक और योग्यता के आधार पर हो, आरक्षण केवल एक बार मिले, सवर्ण आयोग का गठन हो, मंदिर के पुजारियों की नियुक्ति सरकारी तौर पर हो और उन्हें वेतन सरकार से मिले, संस्कृत विद्यालयों को भी प्राइमरी स्कूल की तरह सभी सुविधाएं आवंटित हों, एससी एक्ट पर मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा द्वारा किया गया संशोधन पहले जाँच के बाद मुकदमा दर्ज हो को बहाल किया जाये,समाज की निर्धन कन्याओं की शादी में सहयोग हो,समाज के किसी व्यक्ति का शोषण होने पर एकजुट होकर उस व्यक्ति की हर तरह से मदद की जाये। बैठक में पंडित पंकज शर्मा गांव बघेल को जिला सचिव मनोनीत किया गया। बैठक में सभी वक्ताओं ने संगठन के उद्देश्यों के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त करते हुए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। बैठक में पंडित प्रेम चंद शर्मा,अवनीश शर्मा,सुशील शर्मा,मुकुल शर्मा,नीरज शर्मा,अनिल शर्मा,मनोज कुमार शर्मा राघव,आयुष कपिल,निष्कर्ष शर्मा,घनश्याम शर्मा,अमित शर्मा,हरिओम शर्मा,बृजेश शर्मा,सोनू कुश,राजेश शर्मा,प्रत्यूष शर्मा आदि मौजूद रहे।अध्यक्षता पंडित प्रेम चंद शर्मा जी ने की।

0 टिप्पणियाँ