पम्प में फाल्ट आने के कारण जलापूर्ति बाधित
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
रामपुर मनिहारान-नगर पंचायत जलकर प्रभारी रोहित चौहान ने बताया कि बीती रात टँकी नम्बर तीन के पम्प में फाल्ट आने के कारण जलापूर्ति बाधित हुई है।कर्मचारी कार्य कर रहे हैं।पम्प ठीक होते ही जलापूर्ति सुचारू हो जाएगी।
नगर पंचायत के जलकर प्रभारी रोहित चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात उन्हें सूचना मिली कि देवबंद रोड स्थित टँकी नम्बर तीन के पम्प में फाल्ट आ गया है।जब कर्मचारियों को वहाँ भेजा गया तो पता चला डबल फेस आने से तार चिपक गए और फाल्ट हो गया।रोहित चौहान ने मौक़े पर जाकर निरीक्षण किया और कर्मचारियों को शीघ्र कार्य पूरा करने को कहा।रोहित चौहान ने बताया कि कर्मचारी पम्प ठीक करने में लगे हुए हैं जैसे पम्प ठीक हो जाएगा तो जलापूर्ति सुचारू करा दी जाएगी।इस दौरान सहायक जलकल प्रभारी प्रमोद कुमार, शाहिद व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ