अवैध शराब की शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नम्बर 14405 पर करें कॉल
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि इसके तहत शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी चैकिंग अभियान चलाया जाए। प्रशासन, पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीम बनाकर अभियान चलाया जाए। सभी अधिकारी निष्ठा से कार्य करें। अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होने जनपदवासियों से भी अपील करते हुए कहा कि अवैध शराब की बिक्री एवं शराब की दुकानों पर होने वाली अनियमितता से अवगत कराने के लिए सरकार द्वारा जारी किये गये टोल फ्री नम्बर 14405 पर कॉल करें। उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी को प्रत्येक सप्ताह में बैठक करने के निर्देश दिए। सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि नकली शराब से होने वाले नुकसान के संबंध में गांवों में प्रधानों के साथ बैठक कर उनको अवगत कराया जाए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, एसपी सिटी श्री अभिमन्यु मांगलिक, एसपी देहात श्री सागर जैन, सिटी मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र कुमार, जिला आबकारी अधिकारी श्री रवि शंकर, समस्त उपजिलाधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ