हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की मांग लेकर अधिवक्ताओं ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
हाई कोर्ट बेंच स्थापना केंद्र संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आवाहन परदि कलैक्ट्रेट बार एसोसिएशन ने केंद्रीय संघर्ष समिति के आवाहन पर समस्त अधिवकताओ ने रजिस्ट्री कार्यालय बन्द कराये व धरना प्रदर्शन किया । इसके पश्चात प्रधानमंत्री को सम्वोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। पश्चिमी महासचिव अनिल कुमार चौहान ने कहा कि पश्चिमी उ0प्र0 के समस्त अधिवक्ता समाज व उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से यह माँग करती है कि हाईकोर्ट बैंक स्थापना केन्द्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश द्वारा हाईकोर्ट खण्डपीठ की स्थापना के लिए चलाये जा रहे आन्दोलन का संज्ञान लेते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे हाईकोर्ट बेंच की स्थापना कराये। जिससे वादकारियो न्याय मिल सके।धरना प्रदर्शन करने वाले अधिक्ता इक्रमसिंह गुर्जर हरपाल सिंह चौहान जितेन्द्र सिंह पुण्डीर सुरेन्द्र सिंह, रणवीर सिंह राठौर भीमसिंह चौधरी , चौ० अरविन्द कुमार सैनी सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ