Ticker

6/recent/ticker-posts

रामपुर मनिहारान ने गौ तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की

रामपुर मनिहारान ने गौ तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-गौ तस्करों के साथ हुई मुठभेड़ में बाल बाल बची पुलिस टीम ने एक गौ तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।जबकि एक पुलिस को चकमा देकर फ़रार होने में कामयाब रहा है। पकड़ा गया आरोपी शातिर व कई थानों में वांटेड है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने पांच सदस्यीय पुलिस टीम का गठन किया।टीम गांव पहांसू पहुंची जहां दो व्यक्ति पुलिस को आते दिखाई दिए दोनों व्यक्तियों ने खुद को पुलिस से घिरा देखकर पुलिस टीम पर फायर झोंक दिए। जिसमें पुलिस बाल बाल बच गयी।पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए घेराबंदी कर शहजाद पुत्र याक़ूब निवासी नल्हेड़ा बुढ्ढाखेड़ा थाना नागल को दबोच लिया। पुलिसिया दावे के अनुसार पकड़े गए अभियुक्त से एक तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस एक खाली खोखा बरामद हुआ है। जबकि पकड़े गए अभियुक्त का एक साथी भागने में कामयाब हुआ है।अभियुक्त ने स्वीकार किया कि हम लोग गौवंश को तलाश कर उन्हें खेतों में बाँध देते थे।रात्री में कटान कर मीट को बेच देते थे। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी बहुत ही शातिर है।कई थानों में इसके खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज कर न्यायालय में भेजा जा रहा है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अस्मिता किकबॉक्सिंग लीग मे सहारनपुर की जानवी ने स्वर्ण व शिवांशी ने जीता रजत पदक