Ticker

6/recent/ticker-posts

तीतरो चेयरमैन और रालोद जिलाध्यक्ष की गाड़ी मे आमने सामने की जबरदस्त टक्कर

तीतरो चेयरमैन और रालोद जिलाध्यक्ष की गाड़ी मे आमने सामने  की जबरदस्त टक्कर 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- तीतरो चेयरमैन और रालोद जिलाध्यक्ष की गाड़ी मे आमने सामने  की जबरदस्त टक्कर हादसे मे चेयरमैन तैमूर खान  और राव क़ैसर के ड्राइवर को चोटें आई हैं

थाना नानौता के आभा टिकरोल मार्ग पर तीतरो चेयरमैन तैमूर खान और रालोद जिलाध्यक्ष राव क़ैसर सलीम की गाड़ी की आमने सामने भयंकर टक्कर हो गई । भीड़त इतनी जबरदस्त थी की दोनों गाड़िये बुरी तरहे चकचूर हो गई । एक गाड़ी मे तीतरो चेयरमैन परिवार समेत सवार थे ।वहीं रालोद जिलाध्यक्ष राव क़ैसर सलीम प्रदेश महासचिव चौधरी धीर सिंह और ड्राइवर सवार थे और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की कैराना रैली के प्रचार प्रसार के लिए कैराना जा रहे थे। सडक हादसे मे चेयरमैन तैमूर खान  और राव क़ैसर के ड्राइवर को चोटें आई हैं ।दोनो को सहारनपुर निजी अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता कुराश : विजेता खिलाड़ियों को मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन ने मेडल पहनाकर किया सम्मानित