सभी अधिकारी जनता की समस्याओं को गम्भीरता से सुनें-मंडलायुक्त
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
रामपुर मनिहारान-मंडलायुक्त डा0 हृषिकेश भास्कर यशोद ने कहा कि अधिकारी जनता की समस्याओं को गम्भीरता से लें और समय पर समाधान कराएं।अगर फरयादी बार बार चक्कर काटेगा तो सम्पूर्ण समाधान दिवस का क्या लाभ होगा?
शनिवार को तहसील परिसर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुँचे मंडलायुक्त डा0 हृषिकेश भास्कर यशोद ने जनता की समस्याओं को गम्भीरता से सुना।इस दौरान अधिकतर राजस्व विभाग, विद्युत विभाग से संबंधित आई।मंडलायुक्त हरिकेश भास्कर यशोद ने कहा कि सभी अधिकारी जनता की समस्याओं को गम्भीरता से सुनें।यथासंभव उनकी समस्याओं का समाधान कराएं।उन्होंने कहा कि अगर एक ही समस्या के लिए कोई व्यक्ति बार बार यहाँ आ रहा है तो उसे सम्पूर्ण समाधान दिवस का लाभ कहाँ मिला?मंडलायुक्त ने कहा कि अधिकारी समय पर अपने कार्यालय में बैठें और किसी भी तरह की लापरवाही न करें।शासन की लाभकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाया जाए।सम्पूर्ण समाधान दिवस में 30 से अधिक समस्याएं आई जिनमें केवल चार का ही निस्तारण कराया जा सका।इस दौरान एडीएम आर के मिश्रा, उपजिलाधिकारी श्वेता पांडे,नायब तहसीलदार राहुल सिंह,डॉ अजीत सिंह राठी सहित समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ