श्री सनातन धर्म सभा ट्रस्ट एवं श्री गंगा रामलीला कमेटी के पात्रों द्वारा रामलीला का किया मंचन
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
श्री सनातन धर्म सभा द्वारा लीला मंचन में सीता हरण,सुग्रीव मित्रता के बाद राम ने हनुमान सहित अपनी सेना को सीता का पता लगाने को एक मास का समय दिया। हनुमान ने समुंदर पार कर लँका में सीता के दर्शन कर राम की मुद्रिका सौपी वाटिका उजाड़ी व रावण को चेतावनी देते लँका में आग लगा दी गयी। लीला का बड़ा ही उत्कृष्ठ मंचन किया गया। श्री गंगा राम लीला में भी रावण ने अशोक वाटिका में पहुंचकर सीता को अपना बनाने की धमकी दी तो सीता के साथ बड़ा ही मार्मिक संवाद दिखाया गया। सुग्रीव मित्रता के बाद राम की बात पर भरोसा कर सुग्रीव ने बाली को ललकारा व जान बचाकर रामादल पहुंच भगवान राम के पैर पकड़ लिए। राम ने एक विशेष निशानी पहनाकर फिर भेजा इस बार राम के तीर से बाली का वध कर दिया गया। बाली के आग्रह पर उसके बेटे अंगद को श्री राम ने अपनी सेना में मिला लिया। मंचन इतना जोर दार रहा कि तालियों की गड़गड़ाहट थम न सकी। इस दौरान प्रधान जय राज पँवार,संजय गुप्ता,बिरजू चौधरी,अनिल जैन,बॉबी शर्मा,प्रदीप धीमान, ईसम सिंह सैनी,शेंकि पँवार,प्रीतम सैनी,पंकज सैनी,कुलबीर सैनी सहित काफी लोगों का सहयोग रहा।

0 टिप्पणियाँ