वरिष्ठ समाजसेवी फ़िरोज़ बहादुर ने समाधान दिवस में की सफ़ाई व दवाई छिड़काव कराए जाने की माँग
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
रामपुर मनिहारान-वरिष्ठ समाजसेवी फ़िरोज़ बहादुर ने समाधान दिवस में अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर नाले नालियों की सफ़ाई व दवाई छिड़काव कराए जाने की माँग की है।
वरिष्ठ समाजसेवी फ़िरोज़ बहादुर ने इंतेख़ाब आलम,सलमान, शान,पीरजी वसीम आदि के साथ समाधान दिवस में मौजूद मंडलायुक्त व उपजिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि इस समय बुख़ार व अन्य बीमारियों का प्रकोप चरम पर है।नगर में अनेक स्थानों पर नाले नालियां अटी पड़ी हैं जिनमें मच्छर पैदा हो गए हैं और उनसे बीमारियों के बढ़ने का ख़तरा है।फ़िरोज़ बहादुर ने माँग करते हुए कहा है कि नगरक्षेत्र में विशेष सफ़ाई अभियान चलाकर नाले नालियों की सफाई कराई जाए और दवाई का छिड़काव कराया जाए ताकि क्षेत्र की जनता को राहत मिल सके।
0 टिप्पणियाँ