सील की कार्रवाई से बचने को अन्य बकायादारों ने जमा कराया टैक्स
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देश पर आज नगर निगम के राजस्व विभाग की टीम कर अधीक्षक साहबसिंह के नेतृत्व में टैक्स वसूली के लिए जब हयात कॉलोनी खाता खेड़ी पहुंची तो बडे़ बकायादारों में खलबली मच गयी। यहां बडे़ बकायादारों के भवनों पर जैसे ही सील लगाने की कार्रवाई शुरु की तो सील की कार्रवाई से बचने के लिए आनन फानन में बकायादारों द्वारा बकाया टैक्स जमा कराया गया। ऐसे पांच बकायादारों से एक लाख 32 हजार रुपये की वसूली की गयी। एक अन्य सवा लाख के बकायादार द्वारा बकाया जमा न करने पर निगम अधिकारियों ने उसकी सम्पत्ति को सील कर दिया। इस दौरान सील किये जाने वाले भवन के किरायेदार ने निगम अधिकारियों से एक घंटे का समय मांगा और भवन से लकड़िया निकाल कर खाली कर दिया। बाद में इसे सील कर दिया गया।कर अधीक्षक साहब सिंह ने बताया कि बड़े बकायादारों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि आज बकायादारों की सहूलियत के लिए नगर निगम द्वारा खाताखेड़ी में एक कैंप भी लगाया गया था। कैंप पर करदाताओं द्वारा आज लगभग 22 हजार रुपये जमा कराये गए। कार्रवाई के दौरान टैक्स विभाग के इंस्पैक्टर जयविन्द्र व लोकेश, टीसी शारिक और प्रवर्तन दल के विक्रम आदि शामिल रहे

0 टिप्पणियाँ