1 दिसमबर को 7 वा सर्वण मूर्ति स्थापना दिवस मनाने को अमृतसर जाने का आह्वान
बच्चों को उच्च शिक्षित कर समाज को बनाये मजबूत -वीर श्रेष्ठ अजय बिरला
बैठक को संबोधित करते हुए भावाधस भारत के वीर श्रेष्ठ अजय बिरला ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में अमृतसर में होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने का काम करें। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा का अहम योगदान है, भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज रजि भावाधस भारत के राष्ट्रीय संचालक वीर श्रेष्ठ अजय बिरला ने समाज के लोगों से अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देने का आह्वान किया।सभा की अध्यक्षता वीरेश विजय दानव राष्ट्रीय मुख्य संचालक भावाधस भारत ने की। वीरेश विजय दानव जी ने कहा कि समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल जी का भी धन्यवाद करेंगे जिन्होंने 300 करोड़ की लागत से भगवान वाल्मीकि जी का आश्रम बनवाया है केन्द्रीय सभा में अलग-अलग राज्यों के भावाधस के पदाधिकारी शामिल हुए जिसमें चौधरी कर्मयोगी यशपाल, वीर श्रेष्ठ अजय बिरला, वीर श्रेष्ठ प्रदीप ढिलोढ, वीर श्रेष्ठ हैप्पी दास भील, वीर श्रेष्ठ विमल भट्टी,वीर श्रेष्ठ रोहित सोहता, वीर श्रेष्ठ अक्षय राज वीर श्रेष्ठ प्रवीण सौदाई , वीर दीपक पवार, वीरागी रीना भट्टी, सर्वण सोनी, वीरागी रानी धारीवाल, वीर आकाश कांगड़ा, वीर सचिन सौदाई, वीर संदीप कांगड़ा,वीर श्रेष्ठ आर के परवाना, राजीव खोड़ा,सोनू आदि विशेष आमंत्रित सदस्य उपस्थित रहे।।
0 टिप्पणियाँ