चौधरी चरण सिंह की विचार धारा,को जन जन तक पहुंचाने का काम रथ यात्रा के माध्यम से किया जाएगा- चौ नीरपाल सिंह
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि 28 नवंबर से विधानसभा का सत्र शुरू होने के कारण चौधरी चरण सिंह संदेश रथ यात्रा की तिथि को परिवर्तित करते हुए रथ यात्रा 10 दिसंबर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है।माता शकुम्भरी देवी के मंदिर से यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा।और 23 दिसंबर को दिल्ली किसान घाट पर समापन होगा।रथ यात्रा के दौरान खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हर जिले में होगा।इस अवसर पर देश के महान क्रांतिकारियों स्वतंत्रता सेनानियों, शहिदो के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। चौधरी चरण सिंह जी की विचार धारा,उनका संदेश गांव गांव, जन जन तक पहुंचाने का काम रथ यात्रा के माध्यम से किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर ने कहा कि 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चौधरी साहब को श्रद्धांजलि स्वरूप खेल प्रकोष्ठ के द्वारा पूरे प्रदेश में खेलो के आयोजन कराए जाएंगे।और खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगराज सिंह व संचालन राष्ट्रीय सचिव सतवीर घिस्सा ने किया।बैठक में महानगर अध्यक्ष रिंकू सोनकर, चौ उदयवीर सिंह,महिला प्रभारी आरती शर्मा,कमल सोनकर, चौ अरविंद मलिक,नरेंद्र सिरोही,शरंदास,विक्की तोमर आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ