सपा जिला कार्यालय पर स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की जयंती मनाई
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
आज अंबाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की जयंती मनाई गई इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अब्दुल वाहिद ने कहा कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने जो पौधा रोपित समाजवादी पार्टी के रूप में स्थापित किया था उनकी छत्रछाया में वट वर्ष का रूप ले चुका है। उन्होंने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया जैसे महापुरुषों के आदर्शों पर चलने वाली समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादव की विचारधारा को पूरी तरह अपनाकर समाजवाद को मजबूत करने का काम कर रही है।पूर्व विधायक मसूद अख्तर एवं पूर्व मंत्री सरफराज खान ने कहा कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव हम सब के आदर्श प्रेरणा स्रोत है जिनके आदर्श और सिद्धांत थे आज हमारे बीच विचारधारा के रूप में स्थापित है उन्होंने कहा कि हमें उनके पद चिन्हों पर चलते हुए समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाना होगा और वर्तमान राजनीति को देखते हुए हमें और अधिक मजबूती से पार्टी को मजबूत करना होगा।पूर्व विधायक मनोज चौधरी प्रदेश सचिव मजाहिर राणा ने कहा कि स्वर्गीय श्री यादव के विचारधारा को अपनाकर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में जीत का लक्ष्य निर्धारित कर चुनाव की तैयारी में शुरू करनी होगी ताकि अपनी जीत का परचम लहरा सके।महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव रूही अंजुम एवं महानगर अध्यक्ष आजम शाह ने कहा कि वर्तमान सरकार जाति धर्म के नाम पर समाज को बांटने का काम कर रही है और समाजवादी पार्टी की मांग जाति जनगणना को भी सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की पोल पट्टी खोलने के लिए हमें जनता के बीच जाना होगा जिससे कि चुनाव में भाजपा को सत्ता से अलग किया जा सके।प्रदेश सचिव मांगेराम कश्यप एवं प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य फैसल सलमानी ने कहा सभी लोगों से आवाहन करते हुए कहा कि कभी भी चुनाव की घोषणा हो सकती है जिसके लिए सभी लोग तैयार रहे और अधिक से अधिक वोट बनवाने का काम करें।पूर्व मंत्री लियाकत अली इंजीनियर बृजेश शर्मा पार्षद फहाद सलीम अब्दुल गफूर चौधरी रँधोल सिंह इसरार प्रमुख रामकिशन सैनी संदीप सैनी किरण पाल राणा महजबी खान हसीन कुरैशी जिंदा हसन सलीम प्रधान एडवोकेट विपिन चौधरी मुस्तकीम राणा अर्जुन पंडित रमेश प्रधान जुमला सिंह सबरीन सुरैया खान रूबी कौशिक एडवोकेट जमाल साबरी एडवोकेट जुबेर अली रियान गड़ा रामकुमार परवेज कुमार पवन कुमार नरेश कश्यप चौधरी आरिफ मिला देवी विशाल यादव मोहित पसरिचा वेदपाल पटनी आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ