संयुक्त सचिव ग्राम्स विकास भारत सरकार अभिषेक भगोटिया की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-संयुक्त सचिव ग्राम्य विकास भारत सरकार श्री अभिषेक भगोटिया की अध्यक्षता में विकासखण्ड देवबन्द की ग्राम पंचायत कुरड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने श्री अभिषेक भगोटिया को माँ त्रिपुर बाला सुन्दरी की मूर्ति एवं अंगवस्त्र भेंट किया।

श्री अभिषेग भगोटिया ने सभी को विकसित भारत के संबंध में शपथ दिलाई। उन्होने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य शासकीय योजनओं को घर-घर तक पंहुचाना है। देश में कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे। उन्होने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएं एवं सरकार की योजनाओं से अधिक से अधिक पात्रों को लाभान्वित किया जाए। उन्होने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, प्रतीकात्मक चाबी, गैल सिलेण्डर, आयुष्मान कार्ड आदि देकर लाभान्वित किया।जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने आयोजित कार्यक्रम में आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना ग्रामीण, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना एवं नैनो उर्वरक की विस्तृत जानकारी दी।डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सभी कृषकों से नैनो यूरिया का खाद प्रयोग करने की अपील की। उन्होने कृषक बंधुओं का आवाहन किया कि वे अधिक से अधिक नेपियर घास की बुवाई करें। उन्होने कहा कि फसल अवशेष को खेत में न जलाएं एवं पराली को गोशालाओं में दान करें। उन्होने अपील करते हुए कहा कि फसल अवशेष के लिए डिकम्पोजर एवं मल्चर मशीन का प्रयोग करें। उन्होने स्वयं नोडल अधिकारी के साथ ट्रैक्टर पर बैठकर किसानों के सामने मल्चर मशीन का डैमोन्ट्रेशन किया।

जिलाधिकारी ने पीएम उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना आदि येाजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से कोरोना जैसे संक्रमण काल में भी शारीरिक क्षति नहीं होने दी। योजना से माताओं एवं बहनों को धुंए से मुक्ति मिली और फेफडों तथा आंखों को नुकसान होने से बचाया। उन्होने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने में जनपद में बेहतर कार्य हुआ है और जनपद लगातार शीर्ष स्थान पर बना हुआ है। योजना से जनपदवासियों को 05 लाख रूपये तक का सुरक्षा कवच मिला है। उन्होने कहा कि केसीसी के माध्यम से कृषकों की विभिन्न गतिविधियों को उन्नत बनाने में सहायता मिली है। नैनो यूरिया खाद के प्रयोग से फसल के उत्पादन में वृद्धि हुई है। कार्यक्रम में उद्यान, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, कृषि, बैंकिंग, पशुपालन, सहकारिता, शिक्षा आदि विभागों के लगाए गये स्टालों का नोडल अधिकारी ने निरीक्षण किया। हमारा संकल्प विकसित भारत के संबंध में सेल्फी प्वाईंट बनाया गया जिस पर नोडल अधिकारी, जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों तथा आमजन ने सेल्फी ली। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक, उपजिलाधिकारी देवबन्द श्री अंकुर वर्मा, उप कृषि निदेशक डॉ0 राकेश कुमार सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं लाभार्थीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ