Ticker

6/recent/ticker-posts

वार्षिक प्रशिक्षण शिविर - 266 के पांचवे दिन जुम्बा डांस एवं योगाभ्यास किया

वार्षिक प्रशिक्षण शिविर - 266 के पांचवे दिन जुम्बा डांस एवं योगाभ्यास किया

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-ब्रज ब्राहमण इण्टर कालेज में अधिकारी कैम्प कमाण्डेंट कर्नल नविन्दर सिंह मान, सेना मैडल, कमान अधिकारी 83 उ0प्र0 वाहिनी एनसीसी, के नेतृत्व में आयोजित हो रहे

10 दिवसीय वार्षिक शिविर (सीएटीसी-266) के पांचवे दिन आज एनसीसी कैडेट, एएनओ, पी० आई० स्टाफ ने सर्वप्रथम जुम्बा डांस एवं योगाभ्यास किया, उन्होंने सूर्यनमस्कार, कपालभाती एवं अलोम विलोम का अभ्यास किया, तदोपरान्त चीफ आफिसर ब्रिजेश पुण्डीर, सूबेदार मेजर सरदूल सिंह, सूबेदार लोक प्रसाद गुरूंग, सूबेदार धनबहादुर थापा हवलदार तरसेम, हवलदार प्रदीप आदि की देखरेख में कैम्प में प्रतिभाग कर रहे कैडेटों का ड्रिल का अभ्यास कराया तथा हथियार से सलामी शस्त्र, तेजचाल से मुड़ना सिखाया। उपरोक्त के अतिरिक्त पी.आई स्टाफ द्वारा एनसीसी कैडेटो को सैन्यरूप से बहुत ही महत्वपूर्ण मैप रीडिंग, जे.डी. एफ एस, बाधा प्रशिक्षण, एफ.सी.बी.सी. के विषय में जानकारी दी गयी। इस दौरान ले० गौरव शार्मा ने एनसीसी कैडेटो को पब्लिक स्पीच, पर्यावरण संरक्षण एवं साफ-सफाई के महत्व की जानकारी दी। सूबेदार लोक प्रसाद गुरूंग द्वारा इन्फैन्ट्री बटालियन के संगठन एवं हथियारों के बारे में जानकारी दी।डिप्टी कैम्प कमाण्डेट ले० कर्नल चंचल सिंह कपकोटी द्वारा कैडेटो को जीवन में समय एवं अनुशासन का पालन करते हुये कठिन परिश्रम कर लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास करने पर बल दिया। उनके द्वारा एनसीसी कैडेटों का वर्तमान में सैन्यबल में हो रहे अग्निवीर भर्ती, सेना के स्वदेशीकरण जैसे विषयों पर जागरूक किया। दोपहर बाद कैडेटो में देशप्रेम, संगीत, नृत्य आदि के माध्यम से उनके व्यक्तित्व को निखारने का प्रयास किया गया जिसमें कैडेटों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।इस दौरान चीफ आफिसर ब्रिजेश पुण्डीर एवं हवलदार तरसेम सिंह, प्रदीप, जुनिथ ख्वास, तरविन्दर सिंह, प्रवेन्द्र सिंह, नरेश कुमार, कुलदीप सिंह, गुरवीर नायक विकास आदि स्टाफ उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अनुशा ने 92% अंक पाकर माता-पिता सहित स्कूल का नाम किया रोशन