Ticker

6/recent/ticker-posts

क्षमा याचना कार्यक्रम का आयोजित

क्षमा याचना कार्यक्रम का आयोजित 

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र अनमोल

सहारनपुर- देहरादून रोड स्थित सन्त निरंकारी सत्संग भवन पर क्षमा याचना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गत दिनों हरियाणा में समालखा स्थित संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल पर आयोजित 76वें वार्षिक निरंकारी सन्त समागम सकुशल सम्पन्न होने कें पश्चात क्षमा याचना कार्यक्रम मनाया गया।

क्षेत्रीय संचालक रजनीश कुमार ने जानकारी देतें हुए बताया कि सहारनपुर क्षेत्र की सेवादल की यूनिट के सेवादारों द्वारा सन्त निरंकारी समागम में निःस्वार्थ भाव से की गई सेवाओं में किसी तरह की त्रुटिया होने कें कारण निरंकार सतगुरु व साध संगत से क्षमा याचना की गई।कार्यक्रम में सेवादल प्रार्थना का गायन "हे सतगुरु हे भगवान” मुझको तेरे पे हैं दाता मान “तू ही आन मेरी” तू ही शान मेरी “तू ही जीवन हैं तू ही प्राण” इसके पश्चात क्षमा याचना गीत का गायन किया गया जिसके बोल, "क्षमा याचना क्षमा याचना क्षमा याचना सतगुरु “हों हों हम हैं भुल्लन्हार” तुम हों बक्शन्हार” क्षमा याचना सतगुरु ”इस मौके पर जोनल इंचार्ज कुलभूषण चौधरी ने अपने प्रवचनो में साध संगत को सतगुरु का दिव्य संदेश दिया।ब्रांच सहारनपुर संयोजक हरबंस लाल जुनेजा, ब्रांच नकुड संयोजक धीर सिंह, ब्रांच माहेश्वरी संयोजक रघुनाथ प्रसाद, एवं ब्रांचों कें मुखी, ज्ञान प्रचारक,सेवादल संचालक, संचालिका शिक्षक, शिक्षिका व सेवादल सदस्य संगत मौजूद रही।निःस्वार्थ सेवाओं कें लिये स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अनुशा ने 92% अंक पाकर माता-पिता सहित स्कूल का नाम किया रोशन