Ticker

6/recent/ticker-posts

जनपद में दूसरे दिन हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा

जनपद में दूसरे दिन हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र के नेतृत्व में 07 एलईडी वैन के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत पीकी, लखनौती कला, मुजफ्फरपुर, शेखपुर मुजाहिदपुर, कस्बागढ, महमदपुर नगली, डेहरा, इमलिया, टपरी, सांवतखेडी, पैरागपुर, भोजपुर तगा, सालारपुरा एवं नवाजपुर में ग्राम सभाएं आयोजित कर शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए पात्रों को योजना से जोडा गया। संकल्प यात्रा जिले के 07 विकासखण्डों की 14 ग्राम पंचायतों में पंहुची।
बुधवार को यात्रा के दौरान जनसामान्य को केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की लाभार्थीपरक योजनाओं की जानकारी दी गयी। इसके साथ  लाभान्वित हुए लोगों की सक्सेज स्टोरी से भी अवगत कराया गया ताकि और लोग भी प्रेरित होकर योजनाओं का लाभ उठा सकें। यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत में जन चौपाल भी लगाई गयी जिसमें सम्बन्धित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें और नये लाभार्थियों को मौके पर ही योजनाओं से आच्छादित किया गया। ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का उद््देश्य यह है कि विकास की भागेदारी में हर गांव, हर परिवार और हर व्यक्ति अपनी सहभागिता निभा सके। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना ग्रामीण, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना एवं नैनो उर्वरक का उपयोग आदि योजनाओं से संबंधित जानकारी देने के साथ ही पात्रों को योजना से जोडा गया।जिलाधिकारी ने समस्त नामित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 26 जनवरी 2024 तक संचालित रहेगा। इस दौरान सूचनाओं एवं जिला स्तरीय समिति द्वारा सौपे गये नियंत्रण कक्ष से सम्बन्धित सभी कार्यों का ससमय जिला सम्बन्धित अधिकारी से समन्वय स्थापित कर सम्पादन करना सुनिश्चित करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अनुशा ने 92% अंक पाकर माता-पिता सहित स्कूल का नाम किया रोशन