Ticker

6/recent/ticker-posts

ऑक्सीजन मनुष्य जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है-डॉ कुणाल जैन

ऑक्सीजन मनुष्य जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है-डॉ कुणाल जैन 

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-डिप्टी सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट की मॉकड्रिल की गई तथा सीएचसी स्टाफ़ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

शुक्रवार को डिप्टी सीएमओ डॉ कुणाल जैन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे और ऑक्सीजन प्लांट का मॉकड्रिल किया।डॉ कुणाल जैन ने कहा कि ऑक्सीजन मनुष्य जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है।विषम परिस्थितियों में ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाता है ताकि चिकित्सक रोगियों का जीवन बचा सकें।उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट की देखरेख बहुत ज़रूरी है।ताकि आपात स्थिति में ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा सके।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजीत सिंह राठी ने कहा कि सीएचसी पर सभी उपलब्ध सुविधाओं का लाभ रोगियों को दिया जा रहा है।ऑक्सीजन प्लांट की भलीभांति देखरेख की जा रही है।इस दौरान डॉ लवेश,पीएस पटवाल,धनीराम, जबर सिंह सैनी, विनोद आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 23 वारंटी किए गिरफ्तार