राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुँच सिटी मजिस्ट्रेट को सोपा ज्ञापन
ज़िलाधिकारी को पत्र लिख पूरे प्रकरण की जाँच कराने ऐसी घटनाओं की पूर्णावर्ती रोकने खंडित मूर्ति की मरम्मत कराने इस प्रकरण में पाये जाने वाले दोषियों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया ।एवं सभी महा पुरुषों की प्रतिमाओं की देखरेख की समुचित व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया ।सिटी मैजिस्ट्रेट ने आर०एल०डी० कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि जाँच कराकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी ।इस अवसर पर प्रदेश सचिव अयूब हसन महानगर अध्यक्ष भूषण चोहान पार्षद आसिफ़ अंसारी,अल्पसंख्यक ज़िलाध्यक्ष शमीम अहमद,फ़ख़रूल इस्लाम,अनुज वर्मा , परवीन धनगर,संजय काम्बोज,विशाल काम्बोज,श्रवण काम्बोज,अंकित चौधरी,मोहतारीन ,मोहम्मद अदनान ,साजिद अली आदि परमुख रूप से उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ