Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुँच सिटी मजिस्ट्रेट को सोपा ज्ञापन

राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुँच सिटी मजिस्ट्रेट को सोपा ज्ञापन

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं में पूर्व  प्रधानमंत्री किसान मसीहा चौ०चरण सिंह जी की एस०बी०डी०चौक स्थित प्रतिमा के आंशिक रूप से खंडित होने पर रोष व्याप्त हो गया कार्यकर्ता तुरंत जिलाध्यक्ष राव कैसर के नेतृत्व में प्रतिमा स्थल पर पहुँचे और एवं खंडित प्रतिमा को देख रोष प्रकट किया !वहाँ से सभी कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष राव कैसर एवं परदेश महा सचिव चौ ० धीर सिंह के नेतृत्व में  ज़िलाधिकारी कार्यालय पहुँचे।ज़िलाधिकारी के उपलब्ध न होने के कारण सिटी मैजिस्ट्रेट से मिल उक्त घटना पर रोष वियक्त कर विरोध दर्ज कराया ।

ज़िलाधिकारी को पत्र लिख पूरे प्रकरण की जाँच कराने ऐसी घटनाओं की पूर्णावर्ती रोकने खंडित मूर्ति की मरम्मत कराने इस प्रकरण में पाये जाने वाले दोषियों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया ।एवं सभी महा पुरुषों की प्रतिमाओं की देखरेख की समुचित व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया ।सिटी मैजिस्ट्रेट ने आर०एल०डी० कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि जाँच कराकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी ।इस अवसर पर प्रदेश सचिव अयूब हसन महानगर अध्यक्ष भूषण चोहान पार्षद आसिफ़ अंसारी,अल्पसंख्यक ज़िलाध्यक्ष शमीम अहमद,फ़ख़रूल इस्लाम,अनुज वर्मा , परवीन धनगर,संजय काम्बोज,विशाल काम्बोज,श्रवण काम्बोज,अंकित चौधरी,मोहतारीन ,मोहम्मद अदनान ,साजिद अली आदि परमुख रूप से उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संतो के वचन जीवन को बनाते है धन्य- संत राजकुमार दास