Ticker

6/recent/ticker-posts

कोतवाली पुलिस ने चंद घंटों बाद ही नाबालिग से बलात्कार करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने चंद घंटों बाद ही नाबालिग से बलात्कार करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-कोतवाली पुलिस ने तहरीर मिलने के चंद घंटों बाद ही नाबालिग से बलात्कार करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।आवश्यक कार्रवाही के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया है।

थानाक्षेत्र के गाँव मल्हीपुर निवासी एक महिला ने कोतवाली में तहरीर देते बताया कि विगत 3 अक्टूबर को गाँव सिरसली थाना बड़गांव निवासी लुकमान पुत्र क़य्यूम उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर सहारनपुर ले गया था और एक होटल में नशीला पदार्थ पिला कर उसके साथ दुष्कर्म किया था।कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने तहरीर पर तत्काल एक्शन लेते हुए मुकदमा दर्ज कराया और लड़की मेडिकल कराया साथ ही एसएसआई कपिल देव,कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार, ऋषि कुमार व जितेंद्र कुमार की टीम गठित कर आरोपी को गिरफ़्तार करने के निर्देश दिए।पुलिस टीम ने कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में चंद घँटों में ही आरोपी लुकमान पुत्र क़य्यूम को शिवदासपुर पुलिया देवबंद रोड से गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में अभियुक्त लुकमान ने बताया कि वह सहारनपुर गया हुआ था जहाँ उसकी मुलाकात एक लड़की से हुई और हम दोनों अच्छे दोस्त बन गए।एक दिन वह लड़की को लेकर सहारनपुर गया जहाँ एक होटल में जाकर पति पत्नी बता कर रुके और वहीं उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।पुलिस ने आवश्यक कार्रवाही के बाद अभियुक्त लुकमान को न्यायालय के समक्ष भेज दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

महापौर ने किया 2 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ