स्वस्थ व्यक्ति तीन माह बाद पुनः रक्तदान कर सकता है-चीफ ऑफिसर ब्रिजेश पुंडीर
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- यू0 पी0 डायक्ट्रेट,मेरठ ग्रुप की 83 यूपी बटालियन के कमान अधिकारी और कैंप कमांडेंट कर्नल नवेंद्र सिंह मान सेना मेडल, एडम ऑफिसर डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल चंचल सिंह कपकोटी के निर्देशन में चल रहे एनसीसी के कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप 266 की में आज प्रातः पीटी परेड में मानव मंदिर जाकर निराश्रित आश्रम में जाकर कैडेट्स ने साफ सफाई की साथ ही वहां रह रहे बुजुर्गों से बातचीत करके उनका विभिन्न गतिविधियों द्वारा मनोरंजन भी किया। इसके उपरांत बी एच एस इंटर कॉलेज में कैडेट्स द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें एसबीडी चिकित्सालय से आई डॉ0 विजय लक्ष्मी तनेजा और उनके सहयोगी अशोक कुमार,अमित , जुनेथ सहित टीम ने लगभग 30 वॉलिंटियर कैडेट्स से रक्तदान संपन्न कराया, रक्तदान की शुरुआत डिप्टी कैंप कमांडेंट ले0 कर्नल चंचल सिंह कपकोटी, सूबेदार मेजर सारदूल सिंह, ले0 गौरव शर्मा ने अपना रक्तदान करके की। जिसका उद्देश्य कैडेट्स को रक्तदान के प्रति प्रोत्साहित करना रहा।
चीफ ऑफिसर ब्रिजेश पुंडीर ने रक्तदान करके बताया की रक्तदान निस्वार्थ भावना से किसी जरूरतमंद की जान बचाने के लिए किया जाता है एक स्वस्थ व्यक्ति तीन माह बाद पुनः रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करके में शरीर मे कोई कमी नहीं आती। इसके उपरांत कैडेट्स को अग्नि समन विभाग से आए फायर आफिसर ऋषभ पवार ने आग के कारण एवं आग से बचाव के उपायों की जानकारी कैडेट्स को दी । सी सर्टिफिकेट प्राप्त एशियन गेम्स फिलिपींस में हाल ही में प्रतिभाग करके लोटी हैमर थ्रो खिलाड़ी नीलम सत्संगी ने कैडेट्स को एनसीसी की उपयोगिता के साथ-साथ खेलों में भी बढ़ चढ़कर भागीदारी करने के लिए प्रोत्साहित किया।बीएचएम प्रदीप, ह0 तरसेम सिंह,जुनिथ ख्वास,तरविंदर सिंह, प्रवेंद्र सिंह,नरेश कुमार,कुलदीप सिंह नायक विकास व सुशील कुमार वर्मा आदि स्टाफ रहा।
0 टिप्पणियाँ