Ticker

6/recent/ticker-posts

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में एम0एस0एम0ई0 नीति-2017 के अन्तर्गत निवेश आधारित हुई बैठक

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में एम0एस0एम0ई0 नीति-2017 के अन्तर्गत निवेश आधारित हुई बैठक

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-मण्डलायुक्त डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में एम0एस0एम0ई0 नीति-2017 के अन्तर्गत निवेश आधारित अनुमन्य सुविधाएं प्रदान कराये जाने हेतु बैठक आहूत की गयी। बैठक में पूर्व में प्राथमिक स्वीकृति जारी किये गये कुल 06 औद्योगिक इकाईयों के प्रपत्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये। 

डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद ने इसके अतिरिक्त पूर्व में लेटर ऑफ कम्फर्ट प्राप्त इकाईयों-मै0 कैम्ले हर्बल एण्ड कॉस्मेटिक, औद्योगिक क्षेत्र, पिलखनी, सहारनपुर को 6,23,099 रूपये तथा मै0 शशी इण्डस्ट्रीज, ग्राम-कुम्हारहेडा, देहरादून रोड, सहारनपुर को 7,32,383 रूपये को ब्याज उपादान प्रतिपूर्ति की वित्तीय स्वीकृति का निर्णय समिति द्वारा लिया गया। इसी प्रकार पूर्व में औद्योगिक इकाईयों को आवेदित मदों में दी गयी प्रतिपूर्ति दी गयी। इन औद्योगिक इकाईयों में मै0 दयाचन्द इन्जी0 इण्डस्ट्रीज प्रा0लि, मुजफ्फरनगर की 1,26,911 रूपये, मै0 अमर स्पिलिन्टस प्रा0लि, शामली की  21,32,701 रूपये एवं मै0 ग्रीनित एल0एल0पी, शामली की 1,50,919 रूपये की अवशेष वर्षाें की ब्याज उपादान प्रतिपूर्ति की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। बैठक में श्री नीवन कुमार, ज्वाईंट कमिश्नर प्रशासन व्यापार कर, श्री अमित पाठक, ज्वाइंट कमिश्नर प्रशासन वाणिज्य कर, श्री रजनीश कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सहारनपुर, श्री गजेन्द्र कुमार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुजफ्फरनगर, विनय भारद्वाज-उप जिलाधिकारी, सदर, शामली, श्री प्रवीण जमुआर एलडीएम सहारनपुर, श्री सुरेन्द्र सिंह, एलडीएम मुजफ्फरनगर, श्री उमा शंकर गर्ग एलडीएम शामली, श्री प्रशान्त सक्सेना, उपायुक्त-राज्य कर, मुजफ्फरनगर, श्री बृजेश चौधरी एआईजी स्टाम्प, सहारनपुर, मंजू रानी संयुक्त आयुक्त उद्योग, श्री वी0 के0 कौशल उपायुक्त उद्योग सहारनपुर, श्रीमती जैस्मिन, उपायुक्त उद्योग मुजफ्फरनगर एवं शामली,  सहायक  महानिदेशक, निबन्धन, यूपीकॉन से नामित सीए आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भाजपा युवा मोर्चा के खिलाफ सेना के जवान के परिवार ने दिया प्रार्थना पत्र