Ticker

6/recent/ticker-posts

अवैध नशे के धंधे में लिप्त पाए जाने वालों को बख़्शा नहीं जाएगा- नरेंद्र कुमार शर्मा

अवैध नशे के धंधे में लिप्त पाए जाने वालों को बख़्शा नहीं जाएगा- नरेंद्र कुमार शर्मा

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब बना रहे एक अभियुक्त को शराब बनाने की सामग्री व उपकरणों सहित गिरफ्तार किया है।कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि अवैध नशे के धंधे में लिप्त पाए जाने वालों को बख़्शा नहीं जाएगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक व पुलिस क्षेत्राधिकारी नकुड़ चित्रांशु गौतम के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए गए अभियान के अंतर्गत गठित टीम के एसआई जसबीर सिंह, एसआई देवेंद्र सिंह व कॉन्स्टेबल बृजेश कुमार की टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम चकवाली में छापा मारकर सुरेंद्र पुत्र महावीर को अवैध शराब बनाने की सामग्री 80 लीटर लहन व एक ड्रम,प्लास्टिक पाइप आदि के साथ मौक़े से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस टीम को पूछताछ में अभियुक्त सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वह अपने ख़र्च के लिए शराब बनाकर बेचता है जिससे उसे मुनाफ़ा होता है और अपने लिए भी शराब मिल जाती है।पुलिस आगे की कार्रवाही में जुट गई है।कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि अवैध शराब स्वास्थ्य के हानिकारक है और जानलेवा भी साबित हो सकती है।उन्होंने कहा कि अवैध नशे के धंधे में लिप्त पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भाजपा युवा मोर्चा के खिलाफ सेना के जवान के परिवार ने दिया प्रार्थना पत्र