स्टार पेपर मिल में क्लोरीन गैस के रिसाव को रोकने के लिए हुई मॉक ड्रिल
सर्वप्रथम मैसर्स स्टार पेपर मिल कन्ट्रोल रूम द्वारा क्लोरीन गैस के रिसाव घटना की सूचना जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण सहारनपुर में स्थापित इमरजेंसी कन्ट्रोल रूम तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी, उप नियन्त्रक नागरिक सुरक्षा व पुलिस विभाग को दी गयी। फायर सर्विस, पुलिस विभाग, नागरिक सुरक्षा की टीमों द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया गया। इसी दौरान ए0आर0टी0ओ0 प्रर्वतन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सहायक निदेशक कारखाना की टीम के साथ पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्यो में सहयोग किया गया। पुलिस प्रशासन एवं रेलवे पुलिस फोर्स द्वारा घटना सहयोग किया गया। मैसर्स स्टार पेपर मिल में हुई क्लोरिन गैस के रिसाव घटना में घायलों लोगों को निकालकर एम्बुलेंस में ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्टार पेपर मिल में क्लोरिन गैस के रिसाव अधिक होने के कारण जिला प्रशासन ने एन0डी0आर0एफ0 गजियाबाद की टीम को घटना पर काबू पाने के लिए जनपद में बुलाया गया। एन0डी0आर0एफ0 गजियाबाद की टीम द्वारा घटना स्थल अपने कब्जे में लेकर गैस के रिसाव को रोका गया। क्षेत्र में डिक्न्टोमिनेशन किया गया, तत्पश्चात सभी घायलों को निकालकर उचित उपचार दिलाया गया। मैसर्स स्टार पेपर मिल लि0 में रसायनिक जैविक रेडियोलॉजिकल तथा न्यूक्लीयर तथा ऑफ साइट इमरजेन्सी प्लान के विषय पर जिला प्रशासन व 08वी बटालियन एन0डी0आर0एफ0 के द्वारा कराये गये संयुक्त मॉक एक्सरसाइज में पुलिस विभाग, फायर विभाग, चिकित्सा विभाग नागरिक सुरक्षा, परिवहन विभाग, सिंचाई विभाग, पशुपालन विभाग, आई0टी0सी, इडिंयन हर्बस, एस0एम0सी0 फूड, रेलवे विभाग के अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

0 टिप्पणियाँ