Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्राम चौरा खुर्द में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ भव्य कार्यक्रम आयोजित

ग्राम चौरा खुर्द में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ भव्य कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मांगेराम चौधरी एवं जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की उपस्थित में विकासखण्ड पुंवारका की ग्राम पंचायत चौरा खुर्द में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री  के संबोधन का सजीव प्रसारण देखा गया।

श्री मांगेराम चौधरी ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं  पात्रों तक सीधे पंहुच रहीं है। अब योजना का लाभ पात्र को सीधे मिल रहा है। उन्होने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य शासकीय योजनओं को घर-घर तक पंहुचाना है। माननीय प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए सरकार के साथ-साथ आमजन की सहभागिता आवश्यक है।उन्होने सभी जनपदवासियों से अनुरोध किया कि वे यात्रा में भाग लें एवं शासकीय योजनाओं का लाभ उठाएं। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को जो दूरदर्शी निर्णय लिया है इसके गवाह हम सभी है। उन्होने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि 2047 में भारत के निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करने के लिए सक्षम नागरिक के रूप में काम करेंगे। उन्होने बताया कि विकसित भारत के लिए जो संकल्प लिया गया है उसमें प्रत्येक नागरिक की सहभागिता एवं निरंतर प्रयास जरूरी है। उन्होने बताया कि वर्तमान में जनपद में 11 एलईडी वैन के माध्यम से गांव-गांव जाकर आमजन को शासकीय योजनाओं के बारे में जागरूक करने के साथ ही पात्रों को लाभान्वित किया जा रहा है। यह यात्रा गांव के साथ ही नगरीय क्षेत्रों में भी निरंतर चल रही है। योजनाओं का जन-जन तक लाभ पंहुचाने के साथ ही अनुभव भी साझा किये जा रहे है। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने आयोजित कार्यक्रम में आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना ग्रामीण, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना एवं नैनो उर्वरक की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाकर जानकारी दी गयी एवं पात्रों को योजना से जोडा गया।इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री जगपाल सिंह सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं लाभार्थीगण उपस्थित रहे। 

----------------------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देहरादून हाइवे पर डम्पर से हुई टक्कर से हुए दर्दनाक हादसे पर मोके पर पहुंचे सपा विधायक आशु मलिक ने परिवार को दी सांत्वना