Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रतियोगिता के इस दौर में हमारे बच्चे किसी भी क्षेत्र में पीछे न रहे-मंजू लता

प्रतियोगिता के इस दौर में हमारे बच्चे किसी भी क्षेत्र में पीछे न रहे-मंजू लता

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-इंडियन एजुकेशन जूनियर हाई स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।विद्यार्थियों ने विज्ञान तकनीकी कलाकृतियों के एक से बढ़कर एक मॉडल तैयार कर प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए। 

इंडियन एजुकेशन पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में कक्षा तीन से कक्षा आठ तक के छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।और विज्ञान,कंप्यूटर,चंद्रयान तृतीय,सड़क सुरक्षा,सौर मंडल,पर्यावरण सुरक्षा,स्मार्ट सिटी व सौर ऊर्जा सहित अलग-अलग विषयों को प्रदर्शित कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। स्कूल की प्रधानाचार्य मंजू लता ने बताया कि आज विज्ञान का युग है छात्र जीवन में वैज्ञानिक सोच,अभिरुचि जागरूकता को विकसित करने में विज्ञान प्रदर्शनी का महत्वपूर्ण योगदान होता है। विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति में सभ्यता का संस्कार देते हुए प्रतियोगिता के इस दौर में हमारे बच्चे किसी भी क्षेत्र में पीछे न रहे इसलिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।इससे उनका बौद्धिक मानसिक व सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।इस दौरान मास्टर किशोर कुमार,हिंदू मुस्लिम युवा एकता समिति के अध्यक्ष आस मोहम्मद सैफी,विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल के विनीत चौधरी,अनुज चौधरी,अलका धीमान, सुजाता आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

व्यापारी समाज है देश की आर्थिक उन्नति की रीढ़